नई दिल्ली। शायद वो गुजरे जमाने की बात हो गई जब भारत में रेल यात्रा को सुरक्षित माना जाता है। छोटी से छोटी गलतियों को गंभीरता से लिया जाता था और ट्रेन एक्सीडेंट हो जाने पर रेल मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया करते थे। अब तो भारत में रोड एक्सीडेंट की तरह रेल हादसे हो रहे हैं। गुरूवार को एक ही दिन में 2 एक्सीडेंट हो गए। सुबह यूपी में हावड़ा से जबलपुर आ रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए इसके बाद दिल्ली में रांची राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में शिवाजी ब्रिज के पास 11.45 बजे ट्रेन के इंजन और पावर कार पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन रांची से दिल्ली आ रही थी। गौरतलब है कि सुबह ही यूपी में हावड़ा-जबलपुर के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस सोनभद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
बता दें कि पिछले एक महीने में यह यूपी में हुआ तीसरा बड़ा रेल हादसा है। इसके पहले 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थीं जिसके चलते 23 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 23 अगस्त को कैफियात एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी जिसके चलते 74 लोग घायल हुए थे।
हादसा गुरुवार सुबह 6:15 मिनट पर ओबारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन में जबलपुर और आसपास के कई यात्री सवार थे। घटना के दौरान ज्यादातर यात्री सो रहे थे और ट्रेन के पटरी से उतरते ही सभी घबरा गए। जबलपुर मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, जो निम्न हैं।
जबलपुर हेल्पलाइन नंबर
0761-2677638
0761-2677639
0761-2677640
0761-2677641
0761-2677642
कटनी हेल्पलाइन नंबर
07622-2977468
07622-2977404
सिहोरा
07624-230339
07624-230418
खन्ना बंजारी - +919752493181
ब्योहारी - +917898327875
सराय ग्राम - +918225000385