100 फीट ऊंचे झरने से गिरा भाई, बचाने कूदी बहन, मौत

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट जलप्रताप पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक युवक पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में जा गिरा, जिसे बचाने के लिए उसकी बहन ने भी उफनते जलप्रताप में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने भाई की जान तो बचा ली, लेकिन बहन को बचाया नहीं जा सका। धुआंधार में हुई इस घटना से सनाका पसर गया। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से जबलपुर आए वशिष्ठ परिवार के सदस्य पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंचे थे। यहां करीब 100 फीट ऊंचाई से नर्मदा का पानी झरने के रूप में नीचे गिरकर आगे प्रवाहित होता है। वशिष्ठ दंपत्ति कैंटीन में बैठे थे, जबकि बेटा विनय वशिष्ठ और बेटी विनीता वशिष्ठ जलप्रताप के पास चट्टानों में चले गए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान विनय का पैर फिसला और वह पानी में बहते हुए धुआंधार से नीचे जा गिरा। यह देख विनीता हड़बड़ा गई और भाई को बचाने के लिए उसने भी पानी में छलांग लगा दी। दोनों को बचाने के लिए गोताखोर भी तुरंत नर्मदा नदी में उतर गए। गोताखोरों ने विनय को तो बचा लिया लेकिन जब तक विनीता को पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने विनीता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद विनय गहरे सदमे में है, जबकि परिवार के सदस्य भी बेहद गमजदा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!