
पुलिस बलराम मुखी तथा उसकी पत्नी सुकुती से इस घटना के बारे में और पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलराम सफाई कर्मचारी है जो शराब का आदी है। बच्चे को बेचने में सहायता करने के लिए पुलिस ने उसकी भाभी बालिया तथा एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी हिरासत में लिया है।
बच्चे को उसने सोमनाथ सेठी नाम के आदमी को बेचा है जो कि राज्य सरकार में ड्राईवर की नौकरी करता है। उसे बच्चा नहीं था तथा वह एक बच्चा गोद लेना चाहता था। आरोपी के अनुसार यह उसके लिए पैसा कमाने का अच्छा मौका था क्योंकि सेठी दंपति ने हाल में ही अपने 24 साल के बेटे को खोया था।
भद्रक पुलिस ने बताया कि सेठी की पत्नी अपने जवान बेटे को खोने के कारण अवसाद से पीड़ित थी। इस कारण सेठी को एक बच्चे की तलाश थी जिससे उसकी पत्नी अवसाद से बाहर आ जाये।