इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने वर्ष 2017 के लिए क्लर्क पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों के 7884 क्लर्क पदों पर भर्ती की जाना है। स्नातक उत्तीर्ण कोई भी स्टूडेंट्स इसके लिए होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बशर्ते आवेदक की आयु 1 सितंबर 2017 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन को आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी। इसके लिए आवेदक संस्थान की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व एक्स सर्विसमेन को 100 रुपए बतौर परीक्षा शुल्क देने होंगे।
आईबीपीएस की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंक शामिल हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां:-ऑनलाइन आवेदन व सुधार : 3 अक्टूबर तक, प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का प्रवेश-पत्र डाउनलोड नवंबर में, प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग - 13 से 18 नवंबर तक, पीटी एग्जामिनेशन के लिए प्रवेश-पत्र डाउनलोड नवंबर माह में, ऑनलाइन पीटी परीक्षा- 02, 03, 09, 10 दिसंबर को, मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र डाउनलोड - जनवरी 2018, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा - 21 जनवरी 2018,