
19 सितंबर की शाम को गांव के ही दो युवकों ने युवती को अकेला पाकर सड़क पर घेर लिया और सड़क पर इंसानियत को तार-तार कर युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। युवती किसी को इस बारे में बता न दे इस वजह से दोनों दरिंदों ने पहले तो पीड़िता से मारपीट की। फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। डरी सहमी युवती ने घर आकर किसी को कुछ नहीं बताया।
वारदात के 9 दिन बाद युवती ने हिम्मत जुटाई और पूरी बात अपने घरवालों को बताई। इसके बाद युवती को उसके परिजन गोहद थाना लेकर पहुंचे। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।