![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg5v8TrkW-TvSuUQ3rasmPaalCelQpDsvXGKxxdvwqttdPskDgwxMq0RQGF_pJfp7CDyGfNnK5LTUGcwWrKc9IDpRo4IVCSvoWawdHa9QLd2U3MXHykWKjTthhPHM8MnPRvRbH6ltpDbKZ6/s1600/55.png)
सूत्रों का कहना है कि सभी आतंकी लश्कर के हैं। हमला शुक्रवार को रात आठ बजे किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बीएसएफ के एक कैंप और बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच होने वाली गोलीबारी पहले के मुकाबले बढ़ गई है।
हालांकि, पुलिस मानती है कि हर रोज बड़े-बड़े आतंकी मारे जा रहे हैं। इससे उनके हौंसले पस्त हो गए हैं। लिहाजा, अपना मुंह छिपाने के लिए आतंकी इस तरह की हरकत कर रहे हैं। इधर एक और आतंकी हमले में एक एएसआई के मारे जाने की खबर आई है। घटना पूंछ इलाके की है।