
नोटबंदी के बाद देवास बैंक नोट प्रेस में युद्ध स्तर पर 500 रुपए के नोट की छपाई की जा रही थी। इसके लिए आर्मी के जवानों की भी मदद ली गई थी और एयरफोर्स के विशेष विमानों से देश के दूर-दराज इलाकों में नए नोटों की आपूर्ति की गई थी। अब कुछ ऐसी ही तैयारियां 200 रुपए के नोट को लेकर भी की जा रही हैं।
वर्तमान में मैसूर व सोलबोनी प्रेस में 200 रुपए के नोट की प्रिंटिंग हो रही है। छपाई का आंकड़ा संतोषजनक नहीं होने के बाद देवास बैंक नोट प्रेस को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए आदेश जारी हो चुके है। संभवतः सोमवार से व्यापक स्तर पर 200 रुपए के नोट की प्रिंटिंग का काम शुरू हो जाएगा।
देवास बैंक नोट प्रेस में में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 200 रुपए के नोट का कागज भी आ गया है। नोट की छपाई के लिए प्लेट भी तैयार हो गई है। बताया जा रहा है कि दो मशीनों को भी तैयार कर लिया गया है, जिन पर 200 रुपए के नोट की छपाई होगी।