
इन बैंकों के विलय को मिल चुकी है मंजूरी
SBI ने ग्राहकों से आवेदन किया है कि नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM या फिर शाखा में जाकर तुरंत आवेदन करें। पहली अप्रैल 2017 से SBI में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT) और भारतीय महिला बैंक का विलय मंजूर हो चुका है।
इस मामले में बैंक ने यह क्लीयर नहीं किया है कि यदि किसी के पास इन बैंकों के एडवांस पीडीसी चैक मौजूद हैं तो उनके चैक क्लीयर होंगे या नहीं। बता दें कि लोन के कई मामलों में उत्पाद विक्रय करने वाला ग्राहक से आने वाले 5 सालों तक के पीडीसी चैक ले लिया करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि ग्राहक का पता बदल जाता है और उससे संपर्क करना आसान नहीं रहता। ऐसी स्थिति में पीडीसी चैक का क्या होगा, क्लीयर नहीं किया गया है।