नई दिल्ली। एक वक्त था जब लड़कियां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री की दीवानी थीं। कहा जाता है कि है कि कई फीमेल फैन्स सिर्फ उन्हें देखने के लिए ही स्टेडियम आती थीं। बॉलीवुड से लेकर राजनीति की गलियों में भी शास्त्री की दीवानगी कम नहीं थी। शास्त्री के फीमेल फैंस में एक और नाम जुड़ गया है वो नाम कोई और नहीं बल्कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर।
उनके लिए 33 साल किया इंतजार...
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर का ख्वाब तब सच हो गया, जब वह टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ सेल्फी लेने में कामयाब रहीं। खुशबू ने अपने खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। उन्होंने लिखा- 'मेरा सपना सच हो गया… आखिरकार मैं अपने हीरो रवि शास्त्री से मिली… मेरा धैर्य काम आया… उनसे मिलने के लिए 33 साल तक इंतजार किया।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं खुशबूMy dream comes true..finally I meet my #hero #RaviShastri..patience pays off..have waited for 33yrs to meet him.. pic.twitter.com/aZwqYlZI06— khushbusundar (@khushsundar) September 18, 2017
हिंदी फिल्मों में खुशबू ने अपना सफर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था। उनके इस सफर की शुरुआत फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' से हुई थी, जो 1980 में आई थी। फिल्म में एक फेमस सॉन्ग 'तेरी है जमीन, तेरा आसमान' में वह पहली बार नजर आईं थी। उसके बाद उन्होंने नसीब, लावारिस, कालिया और दर्द का रिश्ता जैसी फिल्मों में काम किया था। फिलहाल खुशबू कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।