व्यापमं भर्ती में ग्रुप 4 सहायक ग्रेड 3 एवम स्टेनों भर्ती में घोटाला

भोपाल। व्यापमं के माध्यम से 2016 में आयोजित की गई ग्रुप 4 सहायक ग्रेड 3 एवम स्टेनो की भर्ती परीक्षा के बाद विभागों द्वारा की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया में घोटाले का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले कहा गया था कि अभ्यर्थियों को हिंदी कम्प्यूटर टाइपिंग में स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए परंतु कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके पास 30 शब्द प्रतिमिनट का प्रमाण पत्र नहीं था, फिर भी उन्हे ना केवल परीक्षा दिलाई गई बल्कि अब नियुक्ति भी दी जा रही है। 

एक अभ्यर्थी रामू गुप्ता ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि व्यापमं द्वारा नबम्बर माह 2016 में ग्रुप 4 सहायक ग्रेड 3 एवम स्टेनो आदि के करीब 4041 पद हेतु परीक्षा की सूचना जारी की गई थी। जिसमे योग्यता कनिष्ट सेवा अधिनियम 2013 एवम संशोधन क्र 74 दिनाक 16/2/15 एवम सामान्य विभाग के पत्र क्र सी 3-8 /2013/1/3 दिनाक 01/07/13 के अनुसार 12वी क्लास उत्तीर्ण, कंप्यूटर डिप्लोमा, 30wpm हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर पर उत्तीर्ण डिप्लोमा योग्यता नियम के अनुसार रखी गई थी। जिसका उल्लेख हर विभाग द्वारा अपने अपने पत्रों में नियम पुस्तिका में उल्लेखित कर विज्ञपन जारी किया था। 

लेकिन परीक्षा में ऐसे उम्मीदवार भी शामिल हुए जिनके पास 30 शब्द प्रति मिनिट हिंदी टाइपिंग का डिप्लोमा नही था। बल्कि 30 से कम स्पीड का था। इस बाबत मेरे द्वारा कई विभाग में जानकारी मांगी लेकिन नही मिली केवल जवाहरल एग्रीकल्चर यूनिवेसिटी ने 2 माह में उपलब्ध करवाई। जिसमे खुलासा हुआ कि कई उम्मीदवार जिनके पास 21 का, 25 का, 28 का, 13 का टाइपिंग डिप्लोमा है उन्हें पद पर चयन हेतु योग्य माना गया। जबकि जवाहर लाल यूनिवेसिटी ने व्यापमं को भेजे पत्र क्र स्था2/1/77/2014/21.11.14 में खुद अपने लिए 30wpm की हिंदी टाइपिंग डिप्लोमा धारी ही चाहिए। 

इस प्रकार केवल एक विभाग की यह हालत है। जबकि ऐसे 75 विभाग हैं। कई ने जानकारी नही दी। कुछ ने सभी उम्मीदवारों की सहमति लेकर आने पर जानकारी देने एवम कई ने थर्ड पार्टी होने से जानकारी देने से मना कर दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });