
लेकिन ग्राउंड को साफ करने कोई नहीं आया। वहीं थक हारकर रामलीला करने वाले इन कलाकारों ने खुद ही फावड़ा और झाड़ू लेकर ग्राउंड की साफ सफाई में जुट गए है। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन और हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार मेरठ नगर निगम हाय-हाय और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भी नज़र आ रहे है।
मथुरा से आए इन कलाकारों का कहना है कि इस ग्राउंड पर जलभराव और कीचड़ की वजह से तीन दिन से रामलीला का मंचन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उनके सामने अब और कोई रास्ता नहीं बचा है। ये कलाकार सीएम योगी और पीएम मोदी से भी गुहार लगाते नज़र आए। वहीं रामलीला कमेटी के सदस्यों का कहना है कि आखिर क्या दशहरे के बाद इस रामलीला ग्राउंड की सफाई होगी।