भोपाल। भाजपा ने पिछले दिनों कमलनाथ को इशारों इशारों में धमकी दी थी कि वो सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ट्वीट करना बंद करें नहीं तो गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे। भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के नाम से जारी किए गए बयान में कुल्लू स्थित रिसार्ट के पुराने मामले का हल्का सा जिक्र किया गया था परंतु कमलनाथ भाजपा की धमकी से नहीं डरे और आज फिर शिवराज सिंह सरकार पर एक तीखा हमला किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा है कि जिस तरह से शिवराज सिंह हनुमंतिया टापू पर कैबिनेट बैठक कर चुके हैं। ऐसे ही उन्हें सरदार सरोवर बांध के डूब इलाके में कैबिनेट करना चाहिए, ताकि उनके मंत्रियों को डूबने वाले इलाके और अधूरे पुनर्वास देखने का समय मिल सके।
कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है किशिवराज को अपनी केबिनेट की अगली पिकनिक बैठक हनुमंतिया की तरह सरदार सरोवर डूब प्रभावित इलाक़े के पानी में रख लेना चाहिये....— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKN) September 15, 2017
1/2 pic.twitter.com/3eGTApCnA7
शिवराज को अपनी केबिनेट की अगली पिकनिक बैठक हनुमंतिया की तरह सरदार सरोवर डूब प्रभावित इलाक़े के पानी में रख लेना चाहिये....
उससे निरंतर जलस्तर बढ़ने से डूबने की कगार पर खड़े इलाक़ों व अधूरे पुनर्वास को देख लेने का उन्हें व उनके मंत्रियो को समय मिल सके....