
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा, 'सुषमा जी, आखिरकार IITs और IIMs स्थापित करने के कांग्रेस सरकारों के शानदार विजन और विरासत को मान्यता देने के लिए धन्यवाद।' राहुल गांधी के इस ट्ववीट का कई लोग जवाब भी दे रहे हैं। कई लोग जहां उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके इस ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को अक्सर यह कहते हुए निशाने पर लेते हैं कि देश पर सबसे ज्यादा वक्त तक राज करने वाली पार्टी ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तो प्रधानमंत्री ने यहां तक कह डाला था कि कांग्रेस पार्टी के 60 सालों के गड्ढे को भरने में काफी वक्त लग जाएगा। ऐसे में सुषमा ने जब अपने भाषण में IIT और IIM का जिक्र किया तो कांग्रेस को बीजेपी पर पलटवार का मौका मिल गया। देश के सभी IITs और IIMs कांग्रेस के शासनकाल में ही स्थापित किए गए थे।Sushma ji, thank you for finally recognising Congress governments' great vision and legacy of setting up IITs and IIMs— Office of RG (@OfficeOfRG) September 24, 2017
सुषमा ने क्या कहा था
सुषमा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए लेकिन आज भारत डॉक्टर और वैज्ञानिक पैदा कर रहा है तो पाकिस्तान आतंकवादी और जिहादी पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान बनाए तो पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन पैदा किए।