
घटना की शिकायत ग्रामीण राजेन्द्र पाली ने सहसपुर लोहारा पुलिस से की। इस पर पुलिस ने आरोपी और उसके दो नाबालिग बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कैंप-1 भिलाई का मूल निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सहसपुर लोहारा के ग्राम जमुनिया निवासी राजकुमार सेन (50) पिता दत्ताराम सेन ने अपने दो नाबालिग पुत्र के साथ 30 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को जलाते हुए एक वीडियो बनाया। जिसे सोशल मीडिया (वाट्स एप) में वायरल कर दिया।
वीडियो में आरोपी राजकुमार के साथ उसका एक पुत्र नजर आ रहा है। वहीं दूसरे पुत्र ने वीडियो बनाया। शिकायत पर पुलिस ने रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
इनका कहना है
मामले में दो नाबालिग पुत्रों समेत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया।
डॉ लाल उमेंद सिंह,
एसपी- कवर्धा