
किसने सोचा था कि ऐसी भी सरकार आएगी जो गरीबों के लिए 30 करोड़ बैंक खाते खुलवाएगी।
कौन-सी ऐसी सरकार आएगी जो एक रुपए प्रतिदिन से 15 करोड़ गरीबों को बीमा देगा।
ऐसी सरकार जो बिना बैंक गारंटी 9 करोड़ खाता धारकों को 3.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज देगा।
किसने सोचा था कि ऐसी सरकार आएगी जो इस बारे में सोचेगी कि महिलाओं को रसोई से धुएं से मुक्ति मिले।
किसने सोचा था कि ऐसी सरकार जो हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सके, ऐसी योजना लाएगी।
किसन सोचा था कि ऐसी सरकार आएगी जो दिल के ऑपरेशन के लिए स्टेंट, घुटने के इम्प्लांट के लिए कीमतें कम करेगी।
गरीब का सपना, मेरी सरकार का सपना है। उसकी परेशानी कम करना, मेरी सरकार का दायित्व है।