नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के मौके पर सौभाग्य बिजली योजना लॉन्च की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है। उज्ज्वला से लेकर स्टार्ट अप तक आपको सिर्फ गरीब कल्याण ही नजर आएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं है। हम उन सभी घरों में बिजली पहुंचाने का संकल्प करते हैं।
किसने सोचा था कि ऐसी भी सरकार आएगी जो गरीबों के लिए 30 करोड़ बैंक खाते खुलवाएगी।
कौन-सी ऐसी सरकार आएगी जो एक रुपए प्रतिदिन से 15 करोड़ गरीबों को बीमा देगा।
ऐसी सरकार जो बिना बैंक गारंटी 9 करोड़ खाता धारकों को 3.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज देगा।
किसने सोचा था कि ऐसी सरकार आएगी जो इस बारे में सोचेगी कि महिलाओं को रसोई से धुएं से मुक्ति मिले।
किसने सोचा था कि ऐसी सरकार जो हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सके, ऐसी योजना लाएगी।
किसन सोचा था कि ऐसी सरकार आएगी जो दिल के ऑपरेशन के लिए स्टेंट, घुटने के इम्प्लांट के लिए कीमतें कम करेगी।
गरीब का सपना, मेरी सरकार का सपना है। उसकी परेशानी कम करना, मेरी सरकार का दायित्व है।