![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-3XcmRjVFk84UdIO3iYM2DYd7H78ry6W_Vv7CIsDYWI3E13lBydSL7rNj_lUIRJL0htclSfXOW68Vc9P_DB72Y4ZQ8qlnPyvtke0h7x2IinhkS6LP6jEzfISxEt5CgkxYsipt3cr2xt9X/s1600/55.png)
कैसे करें इस एप का इस्तेमाल?
अगर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और साउंड क्लाउड में पोस्ट हुए गाने और वीडियो डाउनलोड करने हैं तो आप MP3, MP4, M4A और 3GP फॉर्मेट में डाउलोड कर सकते हैं। यह एप बिल्कुल सेक्योर है और यूजर्स का किसी तरह का कोई प्राइवेट इंफॉर्मेंशन नहीं चुराती। इसमें 1280 पिक्सल रेसोल्यूशन के वीडियो भी आसानी से डाउनोड हो जाते हैं।
स्पीड से कर सकते हैं डाउलोड:
सबसे खास बात यह एप फ्री होने के साथ-साथ आप किसी भी वीडियो या म्यूजिक को तेज स्पीड से डाउलोड कर सकते हैं। दूसरी एप्स डाउलोड होने में काफी वक्त लगाती हैं लेकिन इसमें बाकियो के मुकाबले स्पीड थोड़ी तेज है। यह एप आपके फोन का स्पेस भी कम इस्तेमाल करती है।