
बगदादी का नया टेप 46 मिनट का है। इसमें वह अपने फॉलोअर्स को संबोधित कर रहा है। टेप में वह उत्तर कोरिया और अमेरिका के साथ-साथ मोसुल में हुई लड़ाई का भी जिक्र कर रहा है। उसने दावा किया कि अमेरिका रूस के सामने कमजोर पड़ रहा है। हालांकि, अमेरिका का खुफिया विभाग इस ऑडियो की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने टेप को जांच के लिए भेज दिया है।
यह पहला मौका नहीं है जब बगदादी की मौत की अफवाह या फिर उसके जिंदा रहने का दावा किया गया है। इस साल सीरिया के एक स्टेट टेलीविजन ने भी बगदादी के मारे जाने का दावा किया था. पिछले तीन साल में 8 से अधिक बार उसके मारे जाने का दावा किया गया है। हालांकि, उसे साल 2014 के बाद से ही सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।