BHOPAL में लिपिक वर्ग कर्मचारियों को पुलिस ने पटक पटककर पीटा

भोपाल। वेतन विसंगति दूर करने, रमेशचंद्र शर्मा कमेटी की सिफारिशें लागू करने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर कई विभागों के लिपिक सोमवार को सड़कों पर आ गए। लिपिक कर्मचारी संघ और मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के बैनर तले लिपिकों ने एक किमी लंबा ज्ञापन लेकर रैली निकाली। सेकंड स्टाप स्थित आंबेडकर मैदान से शुरु हुई रैली मंत्रालय तक के लिए निकाली गई थी। वहां मौजूद पुलिस बल ने रैली को लिंक रोड नंबर दो के पास जवाहर बाल भवन के सामने बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया। रैली में शामिल लिपिक मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

इसके बाद पांच कर्मचारी नेता मंत्रालय तक मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन इससे पहले आंबेडकर मैदान में सभा हुई। सभा को सुधीर नायक, मनोज वाजपेयी, उमाशंकर तिवारी, बीपी तिवारी, एलएन शर्मा, विजय रघुवंशी, सुरेश गर्ग, संजय द्विवेदी, भानु तिवारी मोहन अय्यर समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे कम वेतन लिपिकों को मिल रहा है। शर्मा कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएं। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो दिसंबर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन के पहले सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को फार्म भेजे गए थे। इन्हें भरकर राजधानी बुलाया गया। इन्हें एक कपड़े के एक थान में चिपका कर एक किमी लंबा ज्ञापन बनाया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!