
नवरात्रि के पहले दिन पूरे प्रदेश में जो बारिश शुरू हुई तो शाम तक चलती ही रही। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है। कई इलाकों में पिछले 3 दिन से हो रही है। भोपाल भी सूखा प्रभावित की श्रेणी में आ रहा है लेकिन बीते 24 घंटे में भोपाल में 55 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों में भारी, जबकि हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, गुना शिवपुरी और अशोकनगर में बहुत भारी बारिश हो सकती है। ये वही इलाके हैं जहां किसान मोर्चा प्रदर्शन कर रहा था।