पूर्व मंत्री BJP नेता कोर्ट परिसर में वृद्ध वकील को मारने दौड़ा

भिंड। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता चौधरी राकेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 80 साल के वृद्ध वकील रामगोपाल शर्मा को कोर्ट परिसर में जान से मारने की धमकी दी और मारने के लिए दौड़े। मौजूद दूसरे लोगों ने वकील को बचाया। बता दें कि इससे पहले भी राकेश सिंह ने एसडीएम के साथ मारपीट की थी। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए राकेश सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। 

80 साल के बुजुर्ग वकील रामगोपाल शर्मा ने एक लिखित आवेदन थाना देहात में देकर ये आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री ने जिला कोर्ट के परिसर में उनसे अभद्रता की। वकील रामगोपाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने उनसे कहा कि अभी उठाकर पटक दूंगा दम निकल जाएगा। 

राकेश चौधरी यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने रामगोपाल शर्मा को गालियां देते हुए उन्हें मारने भी दौड़े लेकिन परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने वकील रामगोपाल शर्मा को बचाया। पुलिस ने वकील रामगोपाल शर्मा के आवेदन को लेकर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!