
चुनिंदा वायस एसटीवी 42, 44, 65, 69, 88 व 122 रुपये तक के रिचार्ज पर 25 सितंबर से 25 अक्तूबर 2017 तक की अवधि में 50 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। पंजाब परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार एसके गुप्ता ने कहा कि त्योहारों पर बीएसएनएल हमेशा ऑफर के साथ आता है। इसके अलावा टेलिकॉम ऑपरेटर ने 249 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज कूपन भी पेश किया है, जिसमें वॉइस और डेटा बेनिफिट मिलेगा।
249 रुपये में 10 जीबी डेटा प्रतिदिन और बीएसएनएल से बीएसएनएल वॉइस कॉलिंग मुफ्त है। यह 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। ये दोनों ऑफर 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच आप चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच बीएसएनएल ऐप या पोर्टल से रिचार्ज करने पर उपभोक्ता 30 रुपए के टॉप-अप पर फुल टॉक टाइम पा सकते हैं।