सीधी। जिले के चुरहट थाना के सोन नदी कोलदह घाट मे बनी नई पुल मे सोमवार की सुवह हुई दो कारो की भिड़ंत मे चार लोगों की मौत हो गई है तो दोनों बाहनों मे सबार आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गये है सभी घायलों को चुरहट के स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतकों में रामलखन चतुर्वेदी पिता बाल्मीक उम्र 70 वर्ष निवासी ककलपुर जिला सतना तथा बोलेरो चालक राजेंद्र कुमार मिश्रा पिता गोमती मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी करौंदी जिला सतना कि मौके स्थल पर ही मौत हो गई। वहीँ उत्तम उर्फ धीरू चतुर्वेदी पिता लक्ष्मी कान्त चतुर्वेदी उम्र 45 वर्ष निवासी ककलपुर जिला सतना तथा गोरे केवट पिता शंकर केवट निवासी आज़ाद नगर सीधी अस्पताल में मौत हो गई।
आधा दर्जन हुए घायल
कार दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायलों में रामाश्रय चतुर्वेदी पिता चिंतामणि उम्र 40 वर्ष निवासी ककलपुर आरपी चतुर्वेदी पिता शैलेश प्रसाद उम्र 15 वर्ष निवासी ककलपुर जिला सतना सोनू सोनी पिता राम स्वयंबर उम्र 25 वर्ष निवासी ककलपुर मोनू चतुर्वेदी उम्र 21 वर्ष निवासी ककलपुर पियूष चतुर्वेदी पिता उपेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 5 वर्ष निवासी ककलपुर को गंभीर चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ वरुण सिंह व डॉ हरिओम सिंह सेंगर द्वारा रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीँ गुड्डू नामदेव का उपचार चुरहट में ही चल रहा है सोननदी पुल में हुए दर्दनाक हादसा के दौरान नगर परिषद् चुरहट के अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा पटेल व् नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए बहुत बड़ी दर्दनाक घटना बताया मृतको का पोस्ट मार्टम पश्चात शव उनके परिजनों को सौप दिया गया है।