![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh-ykKWdm5j61M1Mf-mwxopGjoui9yzx2quNVod5t9yCrlXYeAqy-Srda68UDMJeLyqSOlsVp4dHnd_-Dth7HqxK4u0pbttH3SSN4ADCnl04_2xdg8-5oBs5bmaxgV9xpOZweBCqAoXx3X5/s1600/55.png)
भोपाल के महाराणा प्रताप नगर पुलिस थाने के शौर्य स्मारक के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अचानक जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर से जा टकराई। कार से उतर कर ड्राइवर भागने लगा तो भीड़ ने उसे पकड़ लिया। भीड़ के पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि उसकी कार को पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने हाइर किया है। उसके साथ एक लड़की भी है, दोनों नशे में धुत थे। ड्राइवर ने बताया कि रियर-व्यू मिरर में अचानक उसकी नजर पड़ी तो दोनों कंप्रोमाइजिंग पोजीशन में थे। उनकी हरकतें देख ड्राइवर भी खुद पर से नियंत्रण खो बैठा और उसे पता ही चला कि कब कार डिवाइडर से जा टकराई। तभी भीड़ को कार में से उतर कर एक युवती भागती नजर आई। भीड़ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गई, इस दौरान मौका पाकर ड्राइवर भी फरार हो गया।
Dial-100 ले गई नशे में धुत व्यक्ति को
इसके बाद Dial-100 को बुलाकर कार की पिछली सीट पर नशे में धुत एक अधेड़ को पुलिस हवालात ले गई, कार को भी जब्त कर लिया गया। छानबीन में पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतल और स्नैक्स मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और पकड़े गए सख्श को मेडिकल के लिए बेजा गया हहै, जल्द ही उससे पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।