
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी के नगर पंचायत के दैनिक कर्मचारी अनिल कैथवास ने सुसाइड किया। मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे परमानेंट नियुक्ति को लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधनी नगर परिषद के कार्तिकेय पार्क में कार्यरत अनिल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में नगर पंचायत में पदस्थ दो कर्मचारियों वीरेंद्र सेंगर और राजेंद्र यादव पर प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। मृतक के परिजनों के मुताबिक अनिल पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा नियमित नहीं किए जाने की प्रक्रिया से परेशान थे। नियमित कर्मचारियों की प्रस्तावित सूची में अपना नाम नहीं होने से अनिल काफी परेशान थे। परिजनों के मुताबिक अनिल के बताए अनुसार नियमित कर्मचारियों की सूची में नाम जोड़ने के लिए विभाग के जिम्मेदार लोगों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।
अनिल के पास रिश्वत देने के लिए रकम नहीं होने के कारण वह परेशान थे। परिजनों के मुताबिक मृतक द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी इस बात की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।