शिक्षा सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी के खिलाफ हाईकोर्ट का वारंट: DEEPTI GAUD MUKHERJEE IAS

जबलपुर। मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी और संचालक स्कूल शिक्षा डीके अग्रवाल के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। मामला हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का है। हाईकोर्ट ने उन्हे 16 अक्टूबर तक का समय दिया है। यदि इस दौरान आदेश का पालन नहीं हुआ तो दोनों अधिकारियों को कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा। मामले में याचिकाकर्ता सहदेव सिंह यादव हैं। आरोप है कि उनके सेवा संबंधी भुगतान रोककर उन्हे परेशान किया जा रहा है। 

न्यायमूर्ति वंदना कासरेकर की एकलपीठ ने व्यवस्था दी है कि यदि 16 अक्टूबर तक आदेश का पालन सुनिश्चित कर दिया गया तो अधिकारियों को हाईकोर्ट में हाजिरी से स्वत: माफी मिल जाएगी लेकिन ऐसा न होने पर उन्हें पेश होना पड़ेगा। मामले की सुनवाई के दौरान अवमानना याचिकाकर्ता सहदेव सिंह यादव की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पक्ष रखा।

उन्होंने दलील दी कि अवमानना याचिकाकर्ता को सेवा संबंधी भुगतान रोककर परेशान किया जा रहा है। इसके खिलाफ पूर्व में याचिका के जरिए हाईकोर्ट की शरण लेने पर आयुक्त स्कूल शिक्षा और संयुक्त संचालक कोषालय के खिलाफ वारंट जारी किए गए थे। इसके बाद दोनों ने हाजिर होकर जानकारी पेश की। इसके बावजूद मूल समस्या यथावत रही। इसीलिए अवमानना याचिका दायर करनी पड़ी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!