
मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के किसी नेता को मंत्री न बनाए जाने के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजियां शुरू हो गईं हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके नेताओं को नीतीश कुमार पर ताना मारने का अच्छा अवसर हाथ लग गया है और वो इसे कतई खर्च करने के मूड में नहीं हैं।
राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद पर ट्वीट करते हुए राजद नेता लालू प्रसाद ने नीतीश पर तंज कसते हुए लिखा कि खूंटा बदलने से क्या भैंस ज्यादा दूध देगी? इससे पहले राजद प्रमुख ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि झुंड से भटकने के बाद बंदर को कोई नहीं पूछता।