
रेलवे मंत्रालय ने इस बारे में बताया कि, "ट्रेन के रिज़र्व क्लास में सफर के दौरान एम आधार मान्य होगा। यात्री को केवल एप में पासवर्ड डालकर आधार टीसी को दिखाना होगा, जो आपकी पहचान के तौर पर मान्य किया जाएगा। गौरतलब है कि एम आधार यूआईडीएआई की मोबाइल एप है। जिससे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप की एक विशेषता यह है कि यह एप केवल उन ही मोबाइल नंबरों पर चलेगा, जिससे आपका आधार कार्ड लिंक होगा। यानि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की चीटिंग नहीं कर सकता। जो नंबर आधार के साथ लिंक नहीं है, उस पर यह एप भी नहीं चलेगा। ट्रेन में आधार दिखाने के लिए आपको एप खोलकर उसमें केवल पासवर्ड डालना होगा।
अपने MOBILE में M-Aadhaar APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें