
पुलिस के मुताबिक छात्र अपने सहपाठियों के साथ गरबे का अभ्यास कर रहा था कि तभी गश खाकर गिर गया। उसे ताबड़तोड़ जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब आगे की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। छात्र का हॉस्टल में रविवार को पहला दिन था। उसके अभिभावक कल ही उसे हॉस्टल मेंं छोड़ कर गए थे।
छात्र के मेडिकल चेकअप के सवाल पर स्कूल प्रबंधन मीडिया के सवाल को टाल गए। हालांकि यह जरूर कहा कि छात्र कुछ दिन पहले बीमार था लेकिन गरबा खेलने के दौरान छात्र की मौत होना किसी के गले नहीं उतर रहा है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में है। गौरतलब है कि मेक्रो विजन स्कूल जिले में ही नहीं मप्र में भी अग्रणी स्कूलों में शुमार है। ऐसे में जांच एजेंसी फूंक फूंककर कदम उठा रही है।