
उसके मोबाइल फोन में एक नोट मिला है। इसमें लिखा है ‘मैनिट या मेरे किसी दोस्त की कोई गलती नहीं है, किसी को परेशान न किया जाए।’ सोमवार को ही मैनिट का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया था। छिंदवाड़ा का रहने वाला 20 वर्षीय पलाश कोटे मैनिट में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन (बीटेक) प्रथम वर्ष का छात्र था।
एएसपी धर्मवीर यादव के मुताबिक पलाश ने सोमवार सुबह क्लास अटेंड की थी। रात करीब नौ बजे दोस्तों ने उसे फंदे पर लटका देखा। कमला नगर पुलिस को पलाश के मोबाइल फोन में एक नोट लिखा मिला है। मैं कॉलेज में आने के बाद से ही परेशान हूं। मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं है। इस कदम के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं।