भोपाल। मध्यप्रदेश सनाढय समाज की बैठक चक्की चौराहा स्थित नवदुर्गा मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमें 24 दिसम्बर 2017 को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, गुना, विदिशा, खण्डवा सहित अनेक जिलों में एक ही तारीख को सनाढय समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं विवरण पुस्तिका संयुक्त रूप से प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 23 जिलों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मध्यप्रदेश सनाढय समाज परिचय सम्मेलन समिति के मोहन शर्मा एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें लगभग 23 जिलों के स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मिति से तय किया गया कि सनाढय समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन अन्य जिलों के साथ भोपाल में 24 दिसम्बर 2017 को आयोजित किया जायेंगा तथा लगभग 3000 युवक युवतियों के परिचय विवरण युक्त एक पत्रिका भी प्रकाशित की जायेंगी।
आज की बैठक में मुख्य रूप से समाज के भोपाल से सीबी चंसौरिया, हरिकृष्णदत्त राजोरिया, रमेश चन्द्र शर्मा गुटटु भैया, कैलाश मिश्रा, रामबाबू शर्मा, मोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा,महेष शर्मा, हरि बाबू खुरासिया,विषणु राजोरिया, दिनेश उपाध्यय, वैभव मुखरैया, माधवप्रसाद राजोरिया, पं. जगदीश शर्मा, बृजेश शर्मा, मुकेश पाठक, रामनारायण अवस्थी, रामसेवक शर्मा, श्रीमती राजकुमारी शर्मा पवन पाठक, सुधीर पाराशर सीहोर से अनिल उपाध्यय, शैलेन्द्र तिवारी, कमलेश कटारे, विदिशा से डा. जे.पी. शर्मा इंदौर से प्रकाश पचौरी, संजय जारोलिया, खण्डवा से राकेश थापक, दीपक पाराशर, सागर से शिवदयाल बडोनिया, रामेश्वर दीक्षित मुरैना से नरेश शर्मा तथा उज्जैन से महेन्द्र शर्मा एवं रघुनंदन जोश सहित बडी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।