
अभ्यर्थियों का कहना है कि व्यापम द्वारा किसका इंतजार किया जा रहा न कोई सूचना या कारण वेबसाइट पर दी जा रही है। फ़ोन बड़ी मुश्किल से उठ जाए तो शीघ्र घोषित हो जाएगा बोलकर जून से कहा जा रहा है। 31 अगस्त का बोलते बोलते 15 सितंबर और अब सितंबर अंत का बोलने लगे है। परीक्षार्थियों में चिंता है कि न जाने क्या चल रहा है।
बता दें कि व्यापमं घोटाले के बाद से लोगों का इस संस्थान पर ही भरोसा ही उठ गया है। किसी जमाने में अपनी ईमानदारी के लिए विख्यात हुए व्यापमं का नाम बदलकर भले ही पीईबी कर दिया गया हो परंतु लोगों का भरोसा जुटाने की कोशिशें अब भी नहीं की जा रहीं हैं। उचित जवाब ना मिलने के कारण अब असंतोष बढ़ने लगा है। यदि सितम्बर माह में परिणाम घोषित नहीं किए गए तो अभ्यर्थियों का गुस्सा एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह की तरफ मुड़ जाएगा।