
इस मामले में प्रदेश भाजपा संगठन ने मंत्री के गृह जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पूछताछ की है। खबर मिल रही है कि जिला संगठन ने सीडी की सत्यता की पुष्टि की है और मंत्री के और भी कारनामों के बारे में संगठन को बताया है। हालांकि इस मामले में भाजपा संगठन से जुड़े जिम्मेदार व्यक्ति अब भी बचने से परहेज कर रहे हैं और सेक्स सीडी को इस आधार पर अफवाह बता रहे हैं कि मीडिया रिपोर्टस में किसी मंत्री या संबंधित महिला कार्यकर्ता का नाम नहीं है।
इस मामले में ये भी खास पहलू सामने आया है कि मंत्री और महिला कार्यकर्ताओं की सीडी बनाने में संबंधित जिला की महिला कार्यकर्ताओं का ही हाथ है और ये महिला कार्यकर्ता इस बात से नाराज थी कि किसी दूसरे दल से भाजपा में आकर महिला कार्यकर्ता कुछ ही दिनों में पाॅवरफुल हो गयी है और सालों से पार्टी की सेवा करने वाली कार्यकर्ता पिछड़ गयीं।
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने इतना जरूर कहा कि सीडी मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के आधार पर संबंधित लोगों से इनपुट हासिल की जा रही है। संगठन का फीडबैक विभाग इस मामले की जांच में जुटा है।