
जांच में सामने आया कि आरोपी प्रणय मध्य प्रदेश के रीवा में सक्रिय है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से संपर्क करने के लिए स्थानीय व्यक्ति का सहारा लिया। टीम ने उसके नंबर पर दो दिन संपर्क किया और बताया कि उसका पार्सल आया है। आरोपी को यकीन हो गया तो उसने खाली प्लॉट में नोटों से भरा बैग रखने को कहा। टीम ने रात 11 बजे बैग रख दिया और उस पर नजर रखने लगी। सुबह 4 बजे आरोपी अकेले वहां पहुंचा तो उसे दबोच लिया गया।
5 लाख की रंगदारी लेने से किया इंकार
महिला से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने से पहले आरोपी ने एक व्यापारी से भी 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित व्यापारी 5 लाख रूपये की रंगदारी देने को तैयार भी हो गया था लेकिन आरोपी ने 5 लाख रूपये लेने से इंकार कर दिया था।