
नकल से रोका तो पिस्तौल तान दी
मुरैना। भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रहीं परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं ने प्रोफेसर डाॅ. विनायक सिंह तोमर के साथ झूमाझटकी कर दी। डाॅ. तोमर का कहना है कि माफियाओं के पास कट्टा भी था और वह उन्हें कट्टे की नोक पर अपने साथ ले जाना चाहते थे। इस बात की शिकायत स्टेशन रोड थाने में की गई है। डीसीए व पीजीडीसीए के परीक्षा भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही हैं।
इन परीक्षाओं में नकल का बोलबाला है। परीक्षा हॉल से वायरल हो रहे वीडियो व फोटो ने इस बात की पुष्टि भी की है। पीजी कॉलेज में भी परीक्षा का सेंटर रखा गया है। डा.विनायक सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार को नकल कराने के लिए कुछ लड़के कॉलेज में घूम रहे थे। उन्होंने इस पर आपत्ति ली तो परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे बाद सात-आठ लड़के एक गाड़ी में सवार होकर कॉलेज के अंदर आए और उन पर कट्टा अड़ा दिया।