
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती पर प्रधान ने कहा, ''क्या आपको अच्छी सड़कें नहीं चाहिए? क्या पीने के लिए साफ पानी नहीं चाहिए? क्या बच्चों के लिए अच्छी एजुकेशन नहीं चाहिए? डेवलपमेंट और वेलफेयर स्कीम के लिए फंड की जरूरत होती है। ऐसे में दोनों हाथों में लड्डू नहीं हो सकते हैं।
लोकतंत्र में लोगों से मिले टैक्स से ही आम जनता के लिए चलाई जा रहीं वेलफेयर स्कीम को फंड मिलता है। इसमें कोई छिपी बात नहीं है। सब लोग जानते हैं कि टैक्स से जुटाए रेवेन्यू से ही वेलफेयर स्कीम चलती हैं। पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए हमने सभी राज्यों के बीच आम राय बनाई है। जल्द ही इसे जीएसटी शामिल किया जाएगा।