![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQjwC4ZES2JuUizp06GLm6lvtHMeuj3emCc5Aumadf0rIqsh5sBT_ITfKI2c9HH-dmzrD7ehkh5yE5DXErWWgWulvk3WpM0yn2ZHp1i2yYKAw2XRbhIprJwq4ZSkm7wjTc-Nr7sp_Mwwf-/s1600/55.png)
रविंद्र के भाई नीरेंद्र ने कप्तान को उनके 31 अगस्त को बरेली से मथुरा जाने और वहां से ड्राइवर को वापस भेजने की जानकारी दी। बताया कि उसके बाद से जिलाध्यक्ष का मोबाइल फोन बंद है।परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की पर नतीजा नहीं निकला। एसएसपी ने तहरीर लेकर एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए। रविंद्र का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि रवींद्र सिंह राठौर मंगलवार को अपने डाइवर के साथ लखनऊ गए थे। इसके बाद वहां से बुधवार को अपने भाई वीरेंद्र सिंह राठौर और ड्राइवर के साथ वापस बरेली आए और फिर भाई को बरेली में छोड़कर मथुरा चले गए। इसके बाद ड्राइवर को यह कहकर वापस भेज दिया कि वह तीन दिन मथुरा में ही रहेंगे।