
इसका आयोजन भाजपा गुजरात गौरव यात्रा की समाप्ति के मौके पर किया गया। मोदी ने यहां आने से पहले ट्वीट किया था, ‘‘दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं। हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे।
पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। उन्होंने 8 अक्तूबर को अपने गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोड शो भी किया था। गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।