19 छोड़िए 24 की तैयारी कीजिए: नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात गौरव महासम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया। कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए मोदी ने कहा कि वे हमारी चुनौती को स्वीकार करें। मुद्दे पर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि विपक्ष 2019 को छोड़ दे, 2024 की चिंता करे। साढ़े छह करोड़ गुजरातियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ विकास करना है।

इसका आयोजन भाजपा गुजरात गौरव यात्रा की समाप्ति के मौके पर किया गया। मोदी ने यहां आने से पहले ट्वीट किया था, ‘‘दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं। हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे।

पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। उन्होंने 8 अक्तूबर को अपने गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोड शो भी किया था। गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });