
इन योजनाओं की डेडलाइफ फिक्स कर दी गई है
31 अक्टूबर 2017: कटनी, बालाघाट, सिवनी, रतलाम में अर्फोडेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप योजना के लिए ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया पूरा करने की समय सीमा।
31 दिसंबर 2017: मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना के तहत पहले चरण में 2379 गांव में जल स्त्रोतों का विकास और डीपीआर तैयार करने की समय सीमा।
31 जनवरी 2018: पहले चरण के लिए चयनित गांव में नल जल योजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा।
31 जनवरी 2018: जिन गांव में पेय जल योजना लागू न हो वहां हैंडपंप सुविधा सुनिश्चत करने की समय सीमा।
7 फरवरी 2018: अभियान चलाकर सभी चयनित योजनाओँ का भूमि पूजन सुनिश्चित करने की समय सीमा।
31 मार्च 2018: सिवनी-कटंगी स्टेट हाईवे का काम पूरा करने की समय सीमा।
31 मार्च 2018: स्वास्थ्य विभाग में जारी कंस्ट्रक्शन के सभी कामों को पूरा करने की समय सीमा।
30 जून 2018: तरपेड़ मध्यम परियोजना का काम पूरा करने की समय सीमा।
1 जुलाई 2018: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना का काम पूरा करने की समय सीमा।