
उन्होंने बताया कि अभी तक हम 75 हजार जीपीएस नेटवर्क हासिल कर चुके हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1 जीबी कैपेसिटी के तीन हॉटस्पॉट दिए जाएंगे। हमारा लक्ष्य दिसंबर के अंत तक एक लाख जीपीएस प्राप्त करने का है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भारत में केवल 31 हजार सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क थे जो कि देश की 1.3 अरब जनता के मान से पर्याप्त नहीं थे। अगले साल पांच सौ मिलियन का आंकड़ा पार करने के बाद भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट कनेक्शन की आबादी वाला देश हो जाएगा।
डिजिटल इंडिया इसके लिए बेहतर प्लेटफार्म का काम कर रहा है। पिछले साल गूगल ने भारतीय रेल्वे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सेवाएं शुरू की थीं। सौ से अधिक स्टेशनों पर करीब 15 लाख लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया था।