
रविवार को सहारा इंडिया में अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा जमा करने वाले 100 से अधिक जमाकर्ताओं और एजेंटों ने एमपी नगर स्थित सहारा इंडिया कुंज के दफ्तर का घेराव किया। एक एजेंट ने बताया कि करीब ढाई हजार जमाकर्ताओं के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं जबकि उनकी मियाद पूरी हो चुकी है।
कंपनी इन पैसों को वापस करने की बजाय 2 से 5 साल के लिए दोबारा फिक्स डिपॉजिट करने की सलाह दी जा रही है। डप्टी डायरेक्टर द्वारा 2 महीने में पैसे वापस करने का मौखिक आश्वासन दिया गया, जिसे जमाकर्ताओं ने नकार दिया। बाद में लिखित आश्वासन लेकर जमाकर्ता शांत हुए।