![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmumd1hK3cXN7aXhftMzvwAH8zFjhJcydgLX9kpLVAav7WolM9QjabgG3RmLwHjxRA4IYN5PukH5LqXzyHLyg8jU3lhwaDs3P3AEikGme9nDEMdoNwjWeWWI8oDkrZMAkCZSnEqtUQhXEG/s1600/55.png)
योजना पर सरकार हर साल होगा 20 करोड़ रुपए खर्च
मध्य प्रदेश सरकार इस योजना पर हर साल 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी। योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति 18 से 45 वर्ष तक की किसी विधवा से शादी करता है तो सरकार उसे दो लाख रुपए देगी। विधवा पुनर्विवाह प्रस्ताव जल्द ही वित्त विभाग को भेज दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
अधिकारियों की माने तो अगले तीन महीने में यह योजना प्रभावी रूप से लागू हो जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना का दुरुपयोग रोकने के लिए कुछ प्रावधान रखे गए हैं। इसके तहत जो भी शख्स विधवा महिला से विवाह करेगा उसका यह पहला विवाह होना चाहिए। दोनों को जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर विवाह का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया कोई एक सबूत पेश करना होगा। स्थानीय निकाय की मंजूरी स्वीकार नहीं की जाएगी। शादी करने वाला जोड़ा अगर ऐसा नहीं करेगा तो योजना के तहत दिए जाने वाले दो लाख रुपए उन्हें नहीं मिलेंगे।