![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEged7xPdPDl7gwlAHsrR6nnqHAFQ6-Zo54ImvyGI1WlsItYnQ0S29_5Od_R0uVmp-WocTewrasCKcYhoSub3yGIHk7OadIxCE7XgbMkm8BLVD0Ru5B33Oe19pamwEqT42To6hoo1LqfAfOW/s1600/55.png)
मामला भिंड के लहार का है जहां 13 जुलाई को पांच बदमाशों ने घर में घुसकर कट्टे की नोक पर युवती को अगवा कर लिया। आरोपियों ने युवती के घर से नगदी और जेवरात भी लूटकर ले गए। पांचों आरोपी युवती को भोपाल लेकर आए। भोपाल में आरोपियों ने युवती को तीन महीने तक बंधक बनाए रखा। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उससे शादी के कागज पर जबरदस्ती साइन करवाए। और उसके साथ तीन महीने तक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया।
आरोपी अश्लील वीडियो नेट पर अपलोड करने की भी धमकी देते लेकिन पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। जिसके बाद युवती ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।