
2009 में फिल्म रिलीज के आठ साल बाद राहुल का लुक काफी बदल गया है और अब वह एक हैंडसम हंक बन गया है। अब वह 22 साल का युवा है। उसकी तस्वीरें देखकर आपको साफ समझ आ जाएगा कि वह अपनी लाइफ पूरी तरह एंजॉय कर रहा है। राहुल के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर आप समझ जाएंगे कि उसने अपना एक्टिंग का हुनर छोड़ा नहीं है।
राहुल अभी आगामी फिल्म 'ब्रूनी द फिल्म' पर काम कर रहे हैं जिसमें अवनीत कौर भी है।राहुल ने फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापनों में भी काम किया है। वे 'फिर भी न माने.. बदतमीज दिल', 'यम हैं हम', 'नीले छत्री वाले' जैसे शोज में काम कर चुके हैं। वे बाल कलाकार के रूप में 'ओमकारा', 'द ब्लू अंब्रेला', 'जीना है तो ठोक डाल' में भी नजर आए थे।