---------

मप्र के सहायक शिक्षक क्रमोन्नत से नाराज, हर माह 5000 का नुक्सान

भोपाल। उच्च श्रेणी एवं सहायक शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के मामले में सरकार के सामने नई मुसीबत आ गई है। सहायक शिक्षकों का यह तर्क है कि उच्च श्रेणी शिक्षकों को दिए ग्रेड पे के अनुपात में सहायक शिक्षकों का ग्रेड पे नहीं बढ़ाया। इस वजह से एक सहायक शिक्षक को हर महीने 5000 रुपए तक का नुकसान होगा। 

शिवराज सिंह सरकार ने हाल ही में उच्च श्रेणी एवं सहायक शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान देने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश में 30 साल की सेवा पूरी करने वाले इन दोनों श्रेणी के शिक्षकों को इसका लाभ देने का जिक्र है। कर्मचारी कोर कमेटी के सदस्य सुभाष सक्सेना का कहना है कि सहायक शिक्षकों के साथ भेदभाव किया गया है। 

अगले हफ्ते संगठन की बैठक बुलाई गई है। विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। नए आदेश में सहायक शिक्षक का ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4200 किया है। उच्च श्रेणी शिक्षकों को दिए गए ग्रेड पे के अनुपात में सहायक शिक्षकों को ग्रेड पे 5400 रुपए मिलना था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });