मंगल का राशि परिवर्तन: इन 5 राशियों के लिए खतरनाक

13 तारीख को भूमीपुत्र, युद्ध के देवता मंगल महाराज कन्या राशि मे पहुंच रहे हैं। मिथुन और कन्या दोनो राशि मंगल ग्रह के लिये अशुभ है। शत्रु राशि है, इन राशि पर मंगल ग्रह अशुभ परिणाम देता है। 28 नवंबर तक मंगल देव कन्या राशि मे रहेंगे। 25 अक्टूबर के बाद मंगल पर शनि की दृष्टि रहेगी, आइये देखते है मंगल ग्रह का कन्या राशि मे भ्रमण विश्व तथा सभी 12 राशियों को क्या परिणाम देता है। विश्वस्तर मे कही आगजनी आतंकी घटना या बड़े साइबर अपराधों के योग हैं। अमरीका तथा उत्तर कोरिया का विवाद 25 अक्टूबर के बाद खतरनाक हो सकता है। विश्व मे आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमलों का योग। 25 अक्तूबर के बाद अग्नि, विधुत से सावधान रहें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाये, अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

मेष*-छठे स्थान से मंगल का भ्रमण रोग ऋण शत्रु को नष्ट करेगा। वित्तीय तथा स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निराकरण मे समय व्यतीत होगा।
*वृषभ*-आर्थिक क्षेत्र मे महत्वपूर्ण सफलता का योग। शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षा मे सफलता प्राप्ति का योग।व्यापार के लिये शुभ समय।
*मिथुन*-सामाजिक कार्यों मे वाद विवाद उग्रता से नुकसान का योग।आर्थिक क्षेत्र मे संयम से कार्य करेंगे तो  मानवृद्धि का योग।
*कर्क*-हिम्मत व साहस वृद्धि का योग,भाग्यवर्धक यात्रा का योग,भाग्य से जुड़े कार्यों मे खास सफलता मिलेगी,भागदौड़ तथा मेहनत जी भरकर रहें।
*सिंह*-आर्थिक क्षेत्र मे कोई भी लेनदेन सम्बन्धी वादा न करें व्यापार तथा वित्तीय कार्यों मे संयमपूर्वक व्यवहार करें।धन योग प्रबल।
*कन्या*-वाहन सावधानी से चलाये हेलमेट अवश्य लगाये,क्रोध बिल्कुल न करें,आत्मघाती कदमो से दूर रहें।व्यापार मे मानवृद्धि का योग।

*तुला*-समय ठीक नही सम्भल कर कार्य करें। वित्तीय समस्याओं या विवादों तथा शासकीय कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। जीवनसाथी से प्रेमपूर्वक व्यवहार करें।
*वृश्चिक*-लाभ के विशेष योग, आर्थिक क्षेत्र मे अच्छी सफलता का योग। आमदनी के स्त्रौत्र श्रेष्ठ सफलता देंगे। व्यापार मे खास योग।
*धनु*-नौकरी रोजगार तथा कामकाज मे सफलता मिलेगी।राज्य से सम्मान वृद्धि का योग,मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगीं।
*मकर*-व्यापारिक क्षेत्रों मे भाग्यवर्धक सफलता का योग,व्यापारिक यात्रा सफल होगीं,भागदौड़ के कार्य पूर्ण करें।
*कुम्भ*-वित्तीय क्षेत्रों मे निवेश नये व्यापार आदि के समय ठीक नही,यात्रा,वाहन चालन इत्यादि मे सावधानी रखें।अग्नि,विधुत से सावधानी रखें।
*मीन*-व्यापार,परिवार मे श्रेष्ठ सफलता का योग।नये आर्थिक कार्यों मे सफलता प्राप्ति का योग।अहंकारी होने से बचेंगे तो सफल रहेंगे।

दीपावली मे ध्यान दें
दीपावली पर्व मे अग्नि का विशेष प्रयोग होता है दीप,पटाखों मे अग्नि से जलने का खतरा रहता है खासकर जिनकी पत्रिका मे मंगल बिगडा हो उन्हे तो खास तौर पर सावधानी रखनी चाहिये। *मिथुन,कन्या,तुला तथा कुम्भ राशि व लग्न वालों को इस दीपावली मे अग्नि,विधुत,पटाखों से विशेष सावधानी रखने चाहिये,विशेषकर इन राशि वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दें।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });