
घटना के संबंध में निवाडी थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र ग्राम झिगौरा में एक 15 वर्षीय नबालिग बालकराम प्रजापति ने अपने पडोस में रहने वाली सजातीय 7 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर घर के पिछबाडे में ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म कर डाला। जिससे बालिका की हालत खराब हो गई।
दर्द से बेचैन बालिका ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिजनो के साथ आई बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी बालकराम प्रजापति 15 वर्ष के खिलाफ धारा 376, आइपीसी 5/6 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जिला न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उसे नबालिंग जेल जिला छतरपुर भेज दिया गया।