भोपाल। शासकीय आयुर्वेद होम्योपैथिक कर्मचारी संघ के बैनर पर प्रदेश के सैकडों कर्मचारियों ने सतपुडा भवन पहुंच कर प्रदर्शन कर अपनी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट किया। आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष माताप्रसाद साहू ने बताया कि औषधि संयोजक एवं कंपाउडर का पदनाम बदल का फार्मासिस्ट करने, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता को तृतीय श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, संविदा से नियमित हुए कर्मचारियों को नियमितकरण का लाभ संविदा नियुक्ति तिथि से देने, औषधालय सेवक को पदोन्नति का लाभ देने, तीसरा समय मान वेतनमान देने एवं पार्ट टाइम स्वीपर को पूर्ण कालिक कर्मचारी बनाये जाने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेश भर के आयुष कर्मचारिया सतपुडा पर एकत्र होकर धरना दिया।
भोजन अवकाश में रैली निकाली। धरने को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, सुभाष चन्द्र गोतम, सेवक राम वेलवंशी,राजेश सिकरवार,एस.के. पाण्डेय,रूपचंद रावते,सुनील वर्मा,प्रेमकिशोर राठोर आदि ने संबोधित किया। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आंदोलन का समर्थन कर आयुष कर्मचारियों की मांग पूरी करने का सरकार से अनुरोध किया।
उन्होने कहा कि यदि आयुष कर्मचारियों की मांगें नही मानी जाती तो प्रदेश के सभी कर्मचारियों आयुष कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन करेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद साहू ने कहा कि यदि हमारी मांगे नही पूरी की जाती तो वे और उनके पदाधिकारी अमरण अनशन करेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्रालय में जाकर मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।