ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शहर के बीचों बीच गौरी सरोवर के किनारे स्थित एक मकान में जबरदस्त विस्फोट होने से मकान का एक हिस्सा धराशाई हो गया जिसमें दबकर एक सात वर्ष की बच्ची की मौत हो गई और मकान मालिक सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में डॉक्टरों ने इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग घरों से निकलकर बहार आ गए.
दरअसल देहात थाना क्षेत्र के गौरी सरोवर के किनारे स्थित आतिशबाजी बनाने वाले लियाकत खान के मकान में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि मकान का आधा हिस्सा धरासायी हो गया और मकान के बहार दुकानों में लगे शटर के परखच्चे उड़ने के बाद बरगद के पेड़ में लिपट गए. इस धमाके में एक सात वर्ष की बच्ची काजल की मौत हो गई और मकान मालिक लियाकत खान व उनकी पत्नी सकुरन बेगम गंभीर रूप से घायल हो गई.
उन्हें जिला चिकित्सालय के डाक्टरो ने गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज हेतु रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर मुरैना से BDDS और FSL की टीम बुलाई. जांच पड़ताल के बाद FSL टीम को कुछ विस्फोटक नमूने मिले. हालाकि परिजनों के मुताबिक ये धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ है.