
राजस्थान में 7वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी
जयपुर। राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग को लागू माना जायेगा। इससे कर्मचारियों के अलग अलग पे स्केल में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बेसिक पे में 2.57 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
7वें वेतन आयोग से कर्मचारी और अधिकारी संघ नाराज़गी जताई है और कहा है कि जितना उत्साह हमें इसके आने का था, ये हमारे हित में उतना हितकर नहीं हैं। कर्मचारी जगत ने इसे ख़राब माना हैं और आरोप लगाया हैं कि कि वित्त विभाग ने सी एम वसुंधरा राजे को गलत फीडबैक दिए हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को इससे जयदा फायदा नहीं हुआ है।