
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। तलैया थाना पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है। महिला का पति युवराज सिंह उज्जैन के एक कॉलेज में प्रोफेसर है।
परिजनों के अनुसार अलका की जॉब छूट गई थी, इसलिए वह काफी परेशान थी। इन दिनों उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। मंगलवार को वह घर से धनतेरस की शॉपिंग का कहकर निकली थी। काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब परिजनों ने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि, अलका ने बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।